USA President Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने हैं. ट्रंप रिपब्लिकन और कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्ट की उम्मीदावार हैं. दोनों नेता अपने देश में घूम घूम कर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जॉर्जिया में कमला हैरिस के प्रचार करते हुए रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ट्रंप को जमकर निशाने पर लिया.
कमला हैरिस के प्रचार के लिए जॉर्जिया के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप ट्रंप को एक और चांस देंगे तो ये आप बहुत बड़ी भूल करेंगे. उन्होंने कहा कि जिसके इरादे अपने दुश्मन को सबक सीखाने के हों हमें ऐसे तानाशाह को नहीं लाना चाहिए. अब आपको इसके आवश्यकता नहीं है. अब हमारे देश को इस चैप्टर से आगे बढ़ने की जरुरत है.
ओबामा ने कहा कि ट्रंप केवल अपने बारे में सोचते हैं. मुझे यह समझ नहीं आता कि आप ये कैसे सोच सकते हैं कि वो यहां की जनता के लिए बेहतर काम करेंगे. दरअसल अमेरिकी चुनाव में तानाशाह का जिक्र डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने एक इंटरव्यू में दिए बयान के बाद आया. जॉन केली की ओर एक इंटरव्यू में दावा कि ट्रंप ने उनके समाने जर्मनी के तानाशाह की प्रशंसा की थी.
केली के अनुसार हिटलर ने बहुत से अच्छे काम भी किए. यहीं ट्रंप का कहना था कि उन्हें वैसे लोग चाहिए जैसे लोग हिटलर की सेना में जनरल थे. केली ने कहा कि फासीवादी की जो परिभाषा है उसमें ट्रंप बिल्कुल फिट बैठते हैं. हालांकि ट्रंप की ओर कैली के आरोपों का खंडन करते हुए कहा गया कि वो ऐसा बिल्कुल नहीं कह सकते.
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Update: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा में दी दस्तक, धामरा और भद्रक में तेज हवा के साथ भारी बारिश
कमेंट