पिछले कई दिनों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही है. अब आंध्र प्रदेश के तिरूपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली है. मंदिर के पास स्थित होटलों को ईमेल के माध्यम से ये धमकियां भेजी गई हैं. तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास तीन निजी होटलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिली हैं. ईमेल में ड्रग तस्करी नेटवर्क के मुख्य आरोपी जाफर सादिक के नाम का जिक्र किया गया है. यह वही जाफर सादिक है जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं धमकियों की सूचना मिलते के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस औऱ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस खोजी कुत्तों के जरिए होटलों की तलाशी ले रही है. वहीं ईमेल किसने भेजा और धमकियां लगातार क्यों मिल रही है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.बता दें तिरूपति बालाजी मंदिर की बहुत ज्यादा मान्यता है. लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं. यही कारण है यहां होटल का बिजनेस काफी अच्छा चलता है.
Andhra Pradesh | Tirupati East Police Station Circle Inspector Srinivasulu says, "Three hotels received bomb threat alerts. An FIR has been registered regarding the email, and the case is being investigated from various angles. We will soon trace the culprits, and those behind…
— ANI (@ANI) October 25, 2024
विमान और स्कूल कॉलेजों को भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले दिल्ली सहित देश के कई स्कूल-कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिल चुकी है. वहीं पिछले एक सप्ताह में 170 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली है. कल यानि 24 अक्टूबर को ही 85 विमानों को धमकी मिली थी. जिसमें एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के 20 विमानों के साथ आकसा एयरलाइंस के 25 विमान शामिल थे.
केंद्र सरकार विमान को लगातार मिल रही धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है. साथ ही अपराधियों को नो-फ्लाईंग लिस्ट में डालने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- NCP की दूसरी लिस्ट जारी, अजीत पवार का बाबा सिद्दीकी के बेटे पर भरोसा, नवाब मलिक की बेटी को भी टिकट
कमेंट