इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला और रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क फिर चर्चाओं में है. इस बार एलन मस्क ने विकिपीडिया को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दरअसल, एलन मस्क ने विकिपीडिया पर वामपंथियों का नियंत्रण होने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विकिपीडिया अब स्वतंत्र और निष्पक्ष जानकारी देने वाला मंच नहीं रह गया है. बल्कि अबय यह प्रोपगैंडा प्लेटफॉर्म बन गया है. एलन मस्क का यही बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Wikipedia is controlled by far-left activists.
People should stop donating to them. https://t.co/Cjq2diadFY
— Elon Musk (@elonmusk) October 25, 2024
कई लोग तो मस्क के बयान का समर्थन कर रहे है और विकिपीडिया पर वामपंथी विचारधारा के बढ़ते प्रभाव की बात कह रहे है तो कई लोग ऐसे है जिन्होंने मस्क के बयान की आलोचना करते हुए विकिपीडिया को एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म बता रहे हैं.
बता दें विकिपीडिया एक ओपन-सोर्स एनसाइक्लोपीडिया है. इसमें दिए गए कंटेंट को कोई भी एडिट कर सकता है. यही कराण है यह विश्व भर में लोकप्रिय है और लोग जानकारी लेने के लिए इसका प्रयोग करते हैं. लेकिन ओप सोर्स मंच होने के चलते यहां गलत जानकारी का खतरा बना रहता है क्योंकि सभी अपने हिसाब से यहां एडिटिंग करते हैं.मस्क के बयान भी यही दर्शाता है कि विकिपीडिया के संपादकों का एक विचारधारा की ओर झुकाव है.
भारत की बात करें तो यहां दिल्ली हाईकोर्ट ने एक केस के दौरान विकिपीडिया को गलत जानकारी न फैलाने की हिदायत दी थी. हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि विकिपीडिया जैसी संस्थाओं को भारत में कानून का पालन करना ही होगा.
ये भी पढ़ें- सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, चांदी में भी गिरावट
ये भी पढ़े- शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
कमेंट