पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट पर चक्रवात दाना के आने का सिलसिला जारी है. दाना चक्रवात ओडिशा के तट पर लैंडफॉल कर रहा है. चक्रवात ‘दाना’ का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आंधी और बारिश के तौर पर देखा जा रहा है. दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में रात से ही भारी बारिश हो रही है.
#WATCH | Odisha: Turbulent sea, gusty winds and rainfall hit Dhamra, Bhadrak as an impact of #CycloneDana.
Around 5.84 lakh people have been evacuated till now to shelters, as per Chief Minister Mohan Charan Majhi. pic.twitter.com/RzdewkYhje
— ANI (@ANI) October 25, 2024
#WATCH | West Bengal | #CycloneDana | Light spell of rain lashes parts of Kolkata city.
Visuals from Dum Dum, Kolkata pic.twitter.com/oLLXTCfX6L
— ANI (@ANI) October 25, 2024
दोनों ही राज्यों में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए हैं. IMD के अनुसार लैंडफॉल की प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. अनुमान है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी.
#WATCH | Odisha | Roads are blocked in coastal villages of Bhadrak's Dhamra amind #CycloneDana. Locals can be seen clearing roads as trees. Roads are blocked and a few houses are also damaged. pic.twitter.com/RKqL5RrLjo
— ANI (@ANI) October 25, 2024
#WATCH | Deepak Kumar from Odisha Fire Services, says, "…Rodas are blocked as many trees are uprooted here. At first, we will clear NH and other roads and then we will head towards residential areas. Our two teams are working in Dhamra. We don't have any information as of now,… https://t.co/t6J2YplDJl pic.twitter.com/tOhq1oJL1U
— ANI (@ANI) October 25, 2024
पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सरकार अलर्ट मोड पर है. राहत बचाव दल तैयार है. मच्छुआरों को समुद्र के पास ना जाने की सलाह दी गई है. चक्रवात दाना का बंगाल पर आंशिक असर पड़ा है. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, जिसकी आशंका जताई गई थी, हालांकि विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. स्थिति को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह आठ बजे फिर से खोल दिया गया है. ट्रेनें भी शुरू कर दी गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार पूरे दिन तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है. पिछले 24 घंटों में दाना के असर से पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में सबसे ज्यादा 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसी अवधि में, कलाईकुंडा में 90.6 मिलीमीटर, सागरद्वीप में 89.6 मिलीमीटर और हल्दिया में 80 मिलीमीटर वर्षा हुई. कोलकाता में 24 घंटों में 42.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात ‘दाना’ पर कहा, “हम सभी DM, SP, BDO, SDO व आपदा प्रबंधन विभाग का धन्यवाद करते हैं. हम लगातार DM से संपर्क में हैं और वे हमें स्थिति से अवगत करा रहे हैं. हमने निचले इलाकों से 2 लाख 16 हजार लोगों को निकाला है. राहत शिविर में सबके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई है.” ममता बनर्जी ने कहा कि “हर जगह राहत शिविर तैयार किए गए हैं. उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में अभी बारिश होगी. ऐसे में डेंगू और मलेरिया न फैले इसका ध्यान दिया जा रहा है, टेलीमेडिसिन को काम पर लगाएं.”
#WATCH हावड़ा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात 'दाना' पर कहा, "हम सभी DM, SP, BDO, SDO व आपदा प्रबंधन विभाग का धन्यवाद करते हैं। हम लगातार DM से संपर्क में हैं और वे हमें स्थिति से अवगत करा रहे हैं। हमने निचले इलाकों से 2 लाख 16 हजार लोगों को निकाला है। राहत… pic.twitter.com/7YtB9jiHeu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024
ये भी पढ़ें- ‘विकिपीडिया पर वामपंथियों का नियंत्रण’, एलन मस्क का बड़ा बयान
कमेंट