Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के तीन दलों में भले ही सीटों का बंटवारा हो गया हो, लेकिन महाविकास अघाड़ी का उसी के अन्य दलों (सपा और आप) के साथ सीट बंटवारे का पेंच अब भी फंसा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आसिम आजमी ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के भीतर सीट-बंटवारे की लड़ाई में कूद गए हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दी है अगर एमवीए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पांच सीटें अलग रखने में विफल रहता है तो वह 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी एमवीए का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी शामिल है.
शुक्रवार को, समाजवादी पार्टी के राज्य प्रमुख और मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक अबू असीम आज़मी, शरद पवार से मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में मिले. शरद पवार से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आजमी ने अपने एमवीए सहयोगियों को पांच सीटों की उनकी मांग पर सहमत होने के लिए शनिवार दोपहर तक की डेडलाइन दी.
आजमी ने कहा, “मैंने पांच सीटें मांगी हैं. दो सीटों (भिवंडी पूर्व और मानखुर्द) पर हमारे मौजूदा विधायक हैं.” आजमी द्वारा मांगी गई अन्य तीन सीटें भिवंडी पश्चिम, मालेगांव और धुले सीट है. उन्होंने कहा कि मैं कल दोपहर तक इंतजार करूंगा. इसके बाद मैं अपना फैसला लूंगा और 25 उम्मीदवार उतारूंगा. आजमी ने मुस्लिम वोटों के बंटवारे को लेकर भी चेतावनी दी.
उन्होंने हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, यदि आप अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व नहीं देंगे, तो वे चुनाव लड़ेंगे और आपके पास एक और हरियाणा होगा. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CDSCO की जांच में 49 दवाओं के सैंपल फेल, बाजार से वापस लेने के दिए निर्देश
कमेंट