Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 भाजपा उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दाखिल किए. भाजपा के अन्य उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा जल्द भरेंगे. यह जानकारी प्रदेश भाजपा ने दी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की.
उस वक्त उनके साथ वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सडक़ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मौजूद थे. इसी तरह मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार आज आवेदन दाखिल करने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर भगवान गणेश का दर्शन किया और बाद में अपना नामांकन दाखिल किया. विधानसभा अध्यक्ष विधायक राहुल नार्वेकर ने कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से अपना आवेदन पत्र दाखिल किया.
उनके साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता और पूर्व ए.राज पुरोहित मौजूद थे. नालासोपारा से राजन नाइक और अकोला पूर्व से बीजेपी के प्रदेश महासचिव रणधीर सावरकर ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की. इसी तरह रावेर से अमोल जावले, अचलपुर से प्रवीण तायडे, देवली से राजेश बकाने, संभाजीनगर से आवास मंत्री अतुल सावे ने आवेदन दाखिल किया. उनके साथ डॉ. भागवत कराड भी मौजूद थे. दौंड से राहुल कुल, कर्जत जामखेड से राम शिंदे, औसा से प्रो. अभिमन्यु पवार ने अपना आवेदन दाखिल किया है.इन उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करते समय नागरिकों की भारी भीड़ उपस्थित थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: NIA का खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्तियां कीं कुर्क
कमेंट