Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर दिल्ली के पूर्व सीएमअरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में शुक्रवार शाम को विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान भाजपा के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे, लेकिन पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.
आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है, अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी.
अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है।
अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी। #AttackOnKejriwal
— Manish Sisodia (@msisodia) October 25, 2024
मनीष सिसोदिया ने लिखा कि हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी. वहीं आम आदमी पार्टी के महासचिव डॉ संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: एनआईए का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की गिरफ्तारी के लिए की 10 लाख का इनाम घोषित
कमेंट