शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. पहली सूची में उद्धव ठाकरे ने 65 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अब तक उद्धव ठाकरे 80 नामों की घोषणा कर चुके हैं. महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे में शिवसेना यूबीटी को 90 सीटें मिली हैं. बाकी 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द हो सकती है.
महाविकास अघाड़ी के नए फॉर्मूला के तहत कांग्रेस, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट 90-90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बाकी बची 18 सीटें सहयोगी दल को देने का फैसला लिया गया है.
शिवसेना की दूसरी सूची में शिवसेना के ग्रुप लीडर अजय चौधरी को शिवडी और पूर्व विधायक अनिल गोटे को धुले से जबकि जयश्री शेल्के को बुलढाणा से उम्मीदवार बनाया गया है. शिवसेना की दूसरी सूची में धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री सुनील महाले, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयसवाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देवलाली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बसर, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाला से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखला से मनोज जमसुटकर, श्रीगोंडा से अनुराधा राजेंद्र नागवड़े और कनकवली से संदेश भास्कर पारकर को उम्मीदवार बनाया गया है.
कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव ?
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें अभी महाराष्ट्र की सत्ता में महायुत गठबंधन (यानी बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे और अजित पवार की एनसीपी) है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार) हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारता है यह देखने वाली बात होगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’, रोशन परिवार की देखने को मिलेगी विरासत
कमेंट