देश में जातिगत जनगणना का मुद्दा गरमाया हुआ है. विपक्षी दल बार-बार सरकार पर जातिगत जनगणना कराने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दू समाज से जातियों में नहीं बंटने की अपील की है. बागेश्वर बाबा ने कहा है कि हिन्दू समाज के लोग जाति में ना बंटकर एकजुट हो जाएं और अपने नाम के आगे हिंदू लिखा प्रारंभ करें.
दरअसल, बागेश्वर बाबा ने अपनी कथा में लोगों से अपील है कि वो अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैप आदि में अपने नाम के आगे हिन्दू लिखना शुरू करें. बागेश्वर बाबा ने कहा कि इससे सोशल मीडिया में नए ट्रेंड का भौकाल आएगा और उन लोगों को समझ आने लगेगा कि ये लोग अब ब्राहण, क्षत्रिय और वैश्य नहीं, बल्कि हिंदू हो गए है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अगर हम समाज से छूआछूत, जात-पात खत्म करना चाहते हैं तो हमें नाम के आगे जाति नहीं, बल्कि हिन्दू लिखना शुरू करना होगा. उन्होंने उदारण भी दिए जैसे- हिंदू अंकित, हिंदू सत्यम, हिंदू मनीष और हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाना प्रारंभ कर दें.
बता दें बागेश्वर बाबा 21 से 29 नवंबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए 9 दिन की 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर रामराजा ओरछा पर जाकर खत्म होगी. पदयात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछड़े और गरीब लोगों से मुलकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, पंजाब के लुधियाना से एक और आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- J&K: कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से हादसा… एक जवान बलिदान, 8 घायल
कमेंट