वाशिंगटन/नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन, डीसी में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की 2024 की सालाना बैठक के मौके पर जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि क्रिश्चियन लिंडनर ने मुलाकात के दौरान सीतारमण को मोदी सरकार में दोबारा वित्त मंत्री बनने पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने वित्तीय प्रबंधन, फिनटेक, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के संबंध में वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में निवेश करने के प्रवेश द्वार के रूप में आईएफएससी और गिफ्ट सिटी में अवसरों पर चर्चा की.
Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Smt. @nsitharaman met Mr. @c_lindner, Federal Minister of Finance, Germany, on the sidelines of the #AnnualMeetings2024, in Washington, D.C., today.
Mr. @c_lindner congratulated Smt. @nsitharaman on the reappointment under the… pic.twitter.com/B7d8HHrEx7
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 26, 2024
निर्मला सीतारमण ने इस मुलाकात के दौरान जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा भारत के अनुकूल मूल्यांकन के लिए भी बधाई दी. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने के लिए भारत में चल रहे 7वें अंतर-सरकारी परामर्श पर चर्चा की. वित्त मंत्री ने चर्चा के दौरान क्रिश्चियन लिंडनर से कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए जर्मन विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते हैं. इसको देखते हुए जर्मन विश्वविद्यालय गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय शाखा परिसर स्थापित करने पर विचार कर सकते हैं, जिस तरह अन्य अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय इसमें अपना केंद्र स्थापित कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
ये भी पढ़ें- ‘निर्दोषों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा’, गांदरबल आतंकी हमले पर बोले LG मनोज सिन्हा
कमेंट