Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इससे पहले भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस तरह अब तक भाजपा महाराष्ट्र में कुल 121 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में कई मौजूदा विधायकों पर विश्वास जताया है, साथ ही नए चेहरों को भी अपनी सूची में स्थान दिया है.
भाजपा ने दूसरी सूची में मुंबई की किसी भी सीट का नाम नहीं लिया है. पुणे में भाजप ने तीनों पुराने चेहरों को एक बार फिर मौका दिया है. खडकवासला विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक भीमराव तापकीर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह निवर्तमान विधायक सुनील कांबले को पुणे छावनी विधानसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. कसबा विधानसभा क्षेत्र से हेमंत रसाने को मौका दिया गया है.
हेमंत रासने कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के खिलाफ उपचुनाव लड़ा था. इसमें उनकी पराजय हुई थी. इसके बाद भी पार्टी ने हेमंत रसाने में विश्वास व्यक्त किया है. भाजपा की दूसरी लिस्ट में नासिक की देवयानी फरांदे को मौका मिला है. फरांदे निवर्तमान विधायक हैं. इसी तरह सांगली जिले में जत से विधान परिषद विधायक गोपीचंद पडलकर की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है.
पडलकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समर्थक हैं. हालांकि सोलापुर से राम सातपुते का नाम दूसरी सूची में भी नहीं है. बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है. पेण से रवींद्र पाटिल (रविशेठ पाटिल) को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस तरह भाजपा ने आज 22 उम्मीदवारों की सूची जारी किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे जूनियर डॉक्टर, 30 अक्टूबर को CBI दफ्तर तक निकालेंगे रैली, जानिए कारण
कमेंट