Bihar Politics: दिवगंत आरजेडी नेता और सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी हिना शहाब ने आज आरजेडी में शामिल हो गईं. पटना स्थित राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कराई.
इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. कहा जा रहा है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी हिना शहाब के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी मजबूत होगी और सिवान में जनता के बीच पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. सीवान में शहाबुद्दीन परिवार का प्रभाव माना जाता है. इसलिए कहा जा रहा है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी हिना शहाब के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी सिवान में सियासी लाभ पा सकती है.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद ने ओसामा की माता हिना शहाब को सीवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. बता दें कि क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे रविवार को बिहार की सत्तारूढ़ जदयू में शामिल होने जा रहे हैं.
वे नवादा में अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थामेंगे. जदयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह रखा गया है. इसी मौके पर प्रणव कुमार पांडे उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता लेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं. वे परिवार के साथ पटना में रहते हैं.
ये भी पढ़ें:अमित शाह आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, बीजेपी के सदस्यता अभियान का भी करेंगे आगाज
कमेंट