Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के तीन दलों के बीच तो सीटों का बटंवारा हो गया है पर महाविकास अघाड़ी में शामिल अन्य दल जैसे सपा की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवशेना ने उनमें से तीन पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी. इसे लेकर अब सपा प्रमुख महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों को अल्टीमेटम दे दिया है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कहा, “यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला करेंगे। हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी, अगर वे हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेंगे, या संगठन पहले से काम कर रहा है ताकि गठबंधन को नुकसान न हो. राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है.”
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कहा, "…यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला करेंगे। हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी, अगर वे हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी… pic.twitter.com/Vtfc1O2wsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
अखिलेश यादव का ये बयान सपा की महाराष्ट्र इकाई की मांगों पर महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की ओर से ध्यान न देने के बाद आया. दरअसल महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने MVA से पांच सीटों की मांग की थी. साथ ही अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 26 अक्टूबर शाम पांच बजे सपा की मांग न माने जाने पर वो 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. लेकिन इसके बाद भी सपा की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया.
सपा की ओर से महाराष्ट्र में जो पांच सीटें मांगी गई थी, उसमें से तीन पर उद्धव ठाकरे की शिवशेना ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि राज्य में 20 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा ने थामा RJD का दामन, लालू यादव ने दिलाई सदस्यता
कमेंट