Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (26 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. इस सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस की ओर से अब 87 उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं. पार्टी ने पहली सूची में 48 दूसरी सूची 23 और तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे को दिग्रस सीट से उतारा है.
कांग्रेस की तीसरी सूची में ये नाम
खामगांव से राणा सनाडा
मेलघाट से हेमंत चिमोटे
गढ़चिरौली से मनोहर पोरेती
दिग्रास से माणिकराव ठाकरे
नांदेड़ साउथ से मोहनराव आंबडे
देगलुर से निवरुत्तिराव कांबले
मुखेड़ से हनमंतराव
मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग
चांदवाड़ से शिरीषकुमार कोटवाल
इकतपुरी से लकीभाऊ जाधव
भिवंडी वेस्ट से दयानंद मोतीराम को
अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत
वांद्रा वेस्ट से आसिफ जकारिया
तुलजापुर से कुलदीप पाटिल
कोल्हापुर नॉर्थ से राजेश लटकार
सांगली से पृथ्वीराज पाटिल
इससे पहले शनिवार को ही दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. कांग्रेस की दूसरी सूची में नागपुर जिले से तीन उम्मीदवारों के नाम हैं. इस सूची में मुंबई में रहने वाले दो उत्तर भारतीयों को भी स्थान मिला है. इसके साथ ही वित्तीय अनियमितता मामले में दोषी करार दिए गए सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार को कांग्रेस ने सावनेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.
भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव (जामोद) से स्वाति वाकेकर, अकोट से महेश गंगाने, वर्धा से शेखर शेंडे, सावनेर से अनुजा केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव, कामटी से सुरेश भोयर, भंडारा से पूजा तवेकर, अर्जुनी-मोरगांव से दिलीप बंसोड़, रालेगांव से वसंत पुरके, यवतमाल से अनिल मंगुलकर, अर्णी से जीतेंद्र मोघे, उमरखेड़ से साहेबराव कांबले, जालना से कैलास गोरंट्याल, औरंगाबाद पूर्व से मधुकर देशमुख, वसई से विजय पाटिल, कांदिवली पूर्व से कालू भदेलिया, चारकोप से यशवंत सिंह, सायन कोलीवाड़ा से गणेश कुमार यादव, श्रीरामपुर से हेमंत ओघले, निलंगा से अभय कुमार सालुंके और शिरोल से गणपतराव पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है.
कमेंट