Bomb Treat In Lucknow Hotels: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कम से कम 10 प्रमुख होटलों, जिनमें ज्यादातर प्रीमियम संपत्तियां हैं, को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. ईमेल में धमकी दी गई है कि अगर 55,000 डॉलर (4,624,288 रुपये) की फिरौती की मांग पूरी नहीं की गई तो विस्फोट कर दिया जाएगा.
बम की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, “आपके होटल के ग्राउंड फ्लोर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं. मुझे 55,000 डॉलर दो, नहीं तो मैं बमों में ब्लास्ट कर दूंगा, जिसके बाद हर जगह खून ही खून फैला होगा. यहीं नहीं ईमेल में लिखा है, बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास उन्हें ब्लास्ट कर देगा.” मैरियट, साराका, पिकाडिली, कम्फर्ट विस्टा, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, क्लार्क अवध, कासा, दयाल गेटवे और सिल्वेट होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
धमकी मिलने के बाद, होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद तेजी से जांच शुरू कर दी गई. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले के मंदिर क्षेत्र के तीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के दो दिन बाद आई है. वहीं पिछले महीने बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था.
इसके चलते अधिकारियों को निरीक्षण के लिए खोजी कुत्तों और बम दस्ते को बुलाना पड़ा. हालांकि, जांच के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी अफवाह थी.
ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली से पहले छात्रों को गिफ्ट, मुख्यमंत्री योगी ने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारम्भ
कमेंट