Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंडी धनौरा इलाके के एक गांव के निवासी ने दूसरे समुदाय पर आरोप लगाया है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके परिवार पर अत्याचार किए. इतना ही नहीं दूसरे समुदाय के द्वारा सताए उस व्यक्ति गांव से पलायनकर जाने की धमकी भी दी है. स्थानीय लोग इस घटना से चिंता में हैं. साथ ही उनमें भय बना हुआ है.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, ग्रामीण ने अपने घर के बाहर पोस्टर चस्पा करके अपनी परेशानियों के बारे में बताया. पोस्टर में ग्रामीण ने दूसरे समुदाय पर आरोप लगाया. उसने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग उसके परिवार को सता रहे हैं. उसने कई बार इसकी शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन पुलिस ने मामले में कई एक्शन नहीं लिया. उसने एक हमले का जिक्र करते हुए बताया कि 20 अक्टूबर की रात उसके घर पर हमला किया गया.
ग्रामीण ने बताया कि उसके घर पर हमला अज्ञात लोगों द्वारा किया गया था और उसके बेटों की लाठी-डंडो से पिटाई की गई. ग्रामीण ने कहा कि उसने पुलिस से शिकायत की है, लेकिन इसके बाद भी उसे दान से मार देने की धमकियां मिली हैं. आरोपी पक्ष के लोग उसे धमकी दे रहे हैं कि उसको और उसके परिवार को सार्वजनिक परिणाम भुगतने होंगे. इसलिए ग्रामीण ने हालात को देखते हुए गांव को छोड़ देने का निर्णय लिया है.
वहीं जब इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने के प्रभारी को मिली तो वो गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. थाना प्रभारी ने गांव वालों को आश्वाशन दिया कि वो बिना किसी डर के गांव में रहें. मामले को बजरंग दल ने भी गंभिरता से लिया है. बजरंग दल ने कहा कि वो ग्रामणों के साथ और उनकी सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाने की भी बात कही.
बता दें कि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर जांच कर रही है. दरअसल, ग्रामीण की बालिग बेटी दूसरे समुदाय के युवक के एक साथ चली गई. पुलिस की ओर से कहा गया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘BJP यहां सत्ता में आई तो अवैध घुसपैठ पूरी तरह से बंद…’ बंगाल में गरजे अमित शाह
कमेंट