Ayatollah Ali Khamenei On Israel Attack: इजरायल ने 25 अक्टूबर की रात को ईरान पर एयर स्ट्राइक कर दिया. 100 से ज्यादा इजरायली फाइटर प्लेन ईरान के आकाश में दाखिल और जमकर बम बरसाए. इस एयर स्ट्राइक में कई लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायल के अस हमले ने दोनों के देश के बीच पहले से चल रहे तनाव और बढ़ा दिया है.
ईरान ने भी इजरायली हमले के बाद आक्रमक तेवर दिखाए हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि इजरायली लोग ईरान के बारे में गलत अनुमान लगा रहें हैं, वो हमें (ईरान) को नहीं जानते. ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा कि इजरायल को अभी सही से ईरान की ताकत और दृढ़ संकल्प समझ नहीं आया हैं. हमें उन्हें ये बातें समझानी होंगी.
उन्होंने कहा कि इजरायल की ओर से दो रात पहले गलत कदम उठाया गया. हमें इजरायल को ईरानी लोगों की ताकत समझानी होगी. उन्होंने कहा कि दुश्मन को ईरान की तातक दिखाने के लिए क्या जाना चाहिए, इसका आकलन में हमारे अधिकारियों को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो किया जाना चाहिए जो इस देश के सर्वोत्तम हित में हो.
वहीं, ईरानी सांसद और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के सदस्य अहमद अज्जाम ने भी इजरायल के हमलों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हम सही समय आने पर इजरायली हमले का जवाब देंगे. हम जल्दीबाजी में कोई काम नहीं करेंगे. हमने अपने बचाव का पूरा अधिकार है.
ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली से पहले छात्रों को गिफ्ट, मुख्यमंत्री योगी ने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारम्भ
कमेंट