Benjamin Netanyahu News: इजरायली सेना के 100 से अधिक लड़कू विमानों ने 25 अक्टूबर की रात को ईरान के आसमान में दाखिल होकर जोरदार बमबारी की. इस हमले में ईरान के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई. वहीं अब इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए गए इजरायली हमले को सफल बताया है.
पीएम नेतन्याहू की ओर से इस हमले को इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सफलता के रूप में पेश किया गया. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमले का जो मकसद था वो पूरा हो गया. उन्होंने ईरान के ज्यादा नुकसान न होने दावे का भी खंडन किया,
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना के इस ऑपरेशन से उनके देश की सुरक्षा और भविष्य की रणनीति को मजबूती दी. उन्होंने कहा कि इजरायल के लिए सीधा खतरा बनने वाले ईरान के ठिकानों पर ये हमला केंद्रीत था. , नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि यह ऑपरेशन केवल आत्मरक्षा के उद्देश्य से किया गया था.
उन्होंने अपने विदेशी सहयोगियों को भी स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इजरायल हर वो जरुरी कदम उठाएगा जो उसकी आत्मरक्षा के लिए जरुरी होगा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मानें तो ईरान पर इजरायल के इस हमले से मध्य पूर्व अस्थिरता और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली से पहले छात्रों को गिफ्ट, मुख्यमंत्री योगी ने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारम्भ
कमेंट