Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के लिए केवल अब 30 घटों का समय ही बचा है, लेकिन अब भी महायुती और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के दलों में कई सीटों पर सहमति बननी बाकी है. महाविकास अघाड़ी ने 28 तो महायुती ने 53 सीटों पर अब भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. महाविकास अघाड़ी में सहयोगी सपा अलग राह पकड़ती दिख रही है.
कहा जा रहा है कि दोनों ही दलों ही गठबंधन दलों का अपने सहयोगी से सीट बटंवारे को लेकर पेंच फंसा है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आज दोपहर या फिर शाम तक महाविकास अघाड़ी और महायुति के दल अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट कर देंगे और उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जाएगा. बात अगर महायुति के दलों कि करें तो इसमें बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है. वो 121 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है और सुत्रों के मुताबिक वो 153-156 सीटों पर लड़ने जा रही है.
वहीं महायुति के दूसरा दल सीएम शिंदे वाली शिवशेना 78-80 सीटों पर लड़ सकती है. शिंदे गुट ने दो सूचियों में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. अजित पवार की एनसीपी 53-55 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. तीन सूचियों में 49 उम्मीदवारों की घोषणा भी अजित पवार गुट ने कर दी है. मतलब अब महायुति में 53 सीटों को लेकर पेंच फंसा है.
महायुति में जिन सीटों पर पेंच फंसा है, उसमें वर्सोवा, मीरा भायंदर, मानखुर्द, वसई, आष्टी, कराड उत्तर, मोर्शी-वारुद, शिवडी, कलिना, अणुशक्तिनगर, धारावी, ठाणे, सिंधुदुर्ग, करमाला, बार्शी, नांदेड़, अमरावती, अकोला-बालापुर, बीड, कन्नड, सिंदखेड़ और बदलापुर सीट शामिल है. वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में तीनों दलों कांग्रेस, शिवशेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट में 85- 85-85 के फॉर्मूले के ऐलान और कांग्रेस के बाला साहेब थोराट के 90-90-90 सीटों पर उम्मीदवार देने की घोषणा के बाद उद्धव गुट ने तीन लिस्ट में 84 नामों की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस ने चार लिस्ट में कुल 101 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी तरह शरद पवार की पार्टी ने तीन लिस्ट में 76 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. तीनों ही दलों ने कुल 261 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. अभी 28 सीटों पर पेंच फंसा है. महायुति में सिंदखेडा, शिरपुर, अकोला पश्चिम, दरियापुर, वरूड-मोर्शी, पुसाद, पैठण, बोरीवली, मुलुंड, मालाबार हिल, कोलाबा, खेड़ आलंदी, दौंड, मावल, कोथरुड, औसा, उमरगा, माढा, वाई, माण, सातारा, मिराज, खानापुर जैसी सीटों के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा भिवंडी पूर्व, मानखुर्द शिवाजीनगर, पेण, अलीबाग, श्रीवर्धन, कळवण, डहाणू जैसी सीटों पर अभी फैसला होना बाकी है. बता दें कि चुनाव में नॉमिनेशन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. यानी मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही उम्मीदवार नॉमिनेशन कर सकेंगे. उसके बाद 30 अक्टूबर को नॉमिनेशन पत्रोंकी जांच की जाएगी. 4 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मुबंई में मची भगदड़ के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से आई बड़ी खबर, यात्री अब नहीं ले पाएंगे ये सुविधा
कमेंट