Telangana News: वक्फ बोर्ड ने तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी जिले के मलकाजगिरी में एक जमीन पर अपना दावा ठोंक दिया है. वक्फ बोर्ड की ओर से जिले की जिस जमीन पर दावा किया गया वो 750 एकड़ की है. वक्फ बोर्ड के दावे के बाद लोगों की मुसबितें बढ़ गई हैं.जिस जमीन को लोग अपना मानकार वो उप पर खेती कर रहे थे अचानक वक्फ बोर्ड के उस पर दावें ने लोगों को हताश और हैरान कर दिया है.
राज्य पंजीकरण विभाग ने मलकाजगिरी जिले की 100 से अधिक सर्वेक्षण नंबरों पर संपत्तियों की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है. मलकाजगिरी जिले के डिप्टी रजिस्ट्रार श्रीकांत ने कहा कि यहां कि 750 एकड़ जमीनों को वक्फ बोर्ड ने अपना दावा पेश किया है. बात केवल इतनी ही नहीं है राज्य पंजीकरण विभाग ने वक्फ बोर्ड की ओर दावा की जाने वाली 750 एकड़ जमीन को उसके नाम पर रजिस्ट्रर भी कर दिया है.
अब लोग आरोप लगा रहे हैं कि वक्फ उनकी जमीनों को अवैध तरीके से कब्जाना चाहता है. राज्य भाजपा ने वक्फ के इस दावे का का जोरदार तरीके से विरोध किया है. वक्फ ने जिस 750 एकड़ जमीन पर अपना दावा किया है उसके भीतर मलकाजगिरी के मौलाली, आरटीसी कॉलोनी, शफी नगर, तिरुमाला नगर, भारत नगर, एनबीएच कॉलोनी, ईस्ट काकतीय नगर, ओल्ड सफिलगुडा, न्यू विद्यानगर, राम ब्रह्म नगर, श्री कृष्ण नगर और सीताराम नगर के इलाके आते हैं.
बता दें कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के समय में साल 1954 में वक्फ बोर्ड गठित किया गया था. इसके बाद नरसिम्हाराव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां दे दीं.
ये भी पढ़ें: J&K Terrorists Attack: अखनूर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, कोई हताहत नहीं
कमेंट