Jharkhand Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को दूसरी सूची जारी की. राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें बरहेट (अजजा) विधानसभा सीट से गमालियल हेम्ब्रम और टुंडी विधानसभा सीट से विकास महतो के नाम शामिल हैं. गमालियल हेम्ब्रम का मुकाबला प्रदेश के सीएम हेंमत सोरेन से है.
इससे पहले बीजेपी ने झारखंड उम्मीदवारों की 66 नामों की लिस्ट का ऐलान किया. कुल मिलाकर बीजेपी झारखंड में 68 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला सीट से मैदान में उतारा है. चंपाई, झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को धनवार से टिकट दिया गया है.
बता दें कि झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और LJP (R) ने एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: नॉमिनेशन में सिर्फ 30 घंटे लेकिन पूरी नहीं हो सकी सीट शेयरिंग की बात, MVA-महायुति में इन सीटों पर पेंच
कमेंट