UP News Today: उत्तर प्रदेश के 118 मकतब की जांच अब राज्य की एंटी-टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस करने वाली है. ये जो 118 मकतब एटीएस की जांच के दायरे में आ गए हैं ये सभी प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित हैं. एंटी-टेररिज्म स्क्वाड ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सहरानपुर के जिले भर के मकतबों की सूची मांगी थी, जो उसे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दे दी है. एटीएस ये भी पता लगा रही है कि इन संस्थानों में पैसों के सोर्स क्या है.
मकतबों का संचालन मस्जिद में ही दीनी तालीम के केंद्र के रूप में किया जाता है. पश्चिमी यूपी के कई मदरसों को प्राप्त होने वाली विदेशी फंडिंग और उनकी अन्य इकनॉमिक गतिविधियों पर पिछले कुछ सालों से सवाल उठाए जा रहे हैं. इसलिए इस बार एटीएस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए मदरसों ही नहीं बल्कि मकतबों को जो विदेशी फंडिंग प्राप्त होती हैं उस पर ध्यान दिया है.
सहारनपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मुताबिक, एटीएस ने मदरसों की जांच के साथ-साथ अब मकतबों की फंडिंग की जांच भी शुरू कर दी है. एटीएस की ओर से 118 मकतबों की सूची मांगी गई थी, जो उसे दे दी गई है. यहीं शुरुआती जांच पूरी कर ली गई है और रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, कई मकतबों की आय स्रोतों में संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले हैं और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: अखनूर इलाके में आतंकवादियों ने सेना की एम्बुलेंस किया हमला, सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में 3 आतंकी ढेर
कमेंट