बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है. दरअसल पप्पू यादव ने दावा किया है कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. पप्पू यादव की मांग है कि उनकी सुरक्षा वाई कैटेगरी से बढ़ाकर जेड कैटगेरी कर दी जाए. साथ ही उन्होंने बिहार के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है.
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी थी चेतावनी
कुछ समय पहले जब महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत गुट वाली एनसीपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जिसके बाद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दे डाली थी. पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था. पप्पू यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर सरकार अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.
पप्पू यादव ने पत्र में लिखा कि ‘मैंने धमकी मिलने की सारी बातों की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को दे दी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि किसी ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है. पप्पू यादव ने लिखा कि मेरी सुरक्षा के प्रति केंद्रीय गृह मंत्रालय और बिहार का गृह विभाग निष्क्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मेरी हत्या के बाद लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के ले सक्रिय होंगे. उन्होंने कहा अगर मुझे सुरक्षा नहीं दी जाती तो मेरी हत्या कभी भी हो सकती है और उसके लिए केंद्र और बिहार सरकार जिम्मेदार होंगे.
पत्र में और क्या-क्या लिखा?
पप्पू यादव ने पत्र में लिखा है कि पहले भी उनपर और उनके परिवार पर हमला हो चुका है. लेकिन भगवान की कृप्या से हर बार बच गए हैं. पप्पू यादव ने आगे लिखा कि साल 2015 में नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने मुझे मोबाईल पर धमकी दी थी. तब केंद्रीय गृह विभाग ने मुझे वाई प्लस सुरक्षा दी थी. इस के बाद साल 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की कर दिया गया. मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इतना ही नहीं घर घुसकर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और मैंने शिकायत भी दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला?
सांसद पप्पू यादव को 3 लोगों उनके फोन पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है. एक शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. इसने अज्जू लॉरेंस नाम के व्यक्ति ने पप्पू यादव को वाट्सऐप पर पहले लॉरेंस बिश्नोई का एक फोटो भेजा, उसके बाद 9 बार कॉल आया, कॉल न उठाने पर शख्स ने धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा.दूसरा धमकी भरा कॉल उन्हें दुबई से आया. वहीं तीसरा व्यक्ति का नाम मयंक सिंह बताया जा रहा है कि उसने फेसबुक पेज पर पप्पू यादव को धमकी दी है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 : BJP ने तीसरी लिस्ट की जारी, 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कमेंट