महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी- शरद चंद्र पवार गुट ने 7 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. जिसमें कटोल से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को टिकट दिया गया है. वहीं इस सूची में प्रभा घरगे, वैभव सदाशिव पाटिल, अरुणादेवी पीसाळ, रमेश थोराट, शरद मैंद और संदीप बेडसे के नाम भी शामिल हैं.
#MaharashtraElection2024 | NCP-SCP releases another list of 7 candidates, including Salil Deshmukh son of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh from Katol. pic.twitter.com/vyI3XbfN57
— ANI (@ANI) October 28, 2024
शरद गुट ने अभी तक 82 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बता दें महाविकास अघाड़ी के दलों ने 288 सीटों में से 265 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने 99, शिवसेना यूबीटी के 84 और एनसीपी शरद गुट के 82 उम्मीदवार उतारे हैं. बाकी बची 23 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. बता दें महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘मेरी हत्या कभी भी हो सकती है…’ पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी, सुरक्षा बढ़ाने की लगाई गुहार
कमेंट