नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का दावा है कि दिल्ली में अभी भी पटाखों का उत्पादन, भंडारण और वितरण किया जा रहा है. अब गोपाल राय ने उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर लागू प्रतिबंधों का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.
Delhi pollution: Environment minister Gopal Rai writes to LG Saxena on enforcement of firecracker ban
Read @ANI story | https://t.co/0yGb1W08Rk#DelhiPollution #GopalRai #LGSaxena pic.twitter.com/V5ZzE3p4yX
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2024
गोपाल राय ने सोमवार को उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है, “मेरे संज्ञान में लाया गया है कि प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली के विभिन्न बाजारों में पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं. ये पटाखे दिल्ली को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली विभिन्न सीमाओं के जरिए लाए जा रहे हैं. प्रदूषण पर लगाम लगाने के इरादे से पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 14 अक्टूबर को शहर में 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और उपयोग पर रोक लगाने की घोषणा की थी. पत्र में आगे लिखा गया है, “कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रूप में दिल्ली पुलिस ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया है. विक्रेता खुलेआम लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहे हैं.”
पत्र में ये भी कहा गया है, “दिवाली के दौरान इन पटाखों को फोड़ने से वायु प्रदूषण और दिल्ली के निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है. सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 328 दर्ज किया गया. सफर की भविष्यवाणी के मुताबिक दिल्ली में 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद इनके उपयोग और पराली जलाने के कारण राजधानी में वायु गुणवत्ता आने वाले सप्ताह तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maharashtra: एनसीपी- शरद पवार गुट ने 7 प्रत्याशियों की सूची की जारी, अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे को टिकट
ये भी पढ़ें- धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में मामूली कमजोरी, सोना और चांदी की कीमत में सांकेतिक गिरावट
कमेंट