महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने छोटे दलों को शामिल कर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है. कल नॉमिनेशन का लॉस्ट दिन है. बीजेपी ने अबतक 146 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है. पार्टी ने 4 उम्मीदवार अपने सहयोगियों को देने का फैसला लिया है. सोमवार को भाजपा मुख्यालय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्णय के अनुसार चार सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इन विधानसभा सीटों में वडनेरा, गंगाखेड़, कलिना और शाहुवाड शामिल हैं.
#MaharashtraElection2024 | बीजेपी ने उन चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है जिन्हें वह अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई (ए) कलिना से उम्मीदवार उतारेगी। pic.twitter.com/aOYAjMzEgx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
भाजपा के अनुसार बडनेरा से युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. गंगाखेड से राष्ट्रीय समाज पक्ष के उम्मीदवार, कलिना से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) और शाहुवाडी से जन सुराज्य शक्ति पक्ष के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
बता दें रामदास अठावले अपनी पार्टी के लिए लगातार 5-6 सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन महायुती ने 2 सीटें ही रामदास अठावले को दी है. एक बीजेपी ने अपने कोटे से दी है तो एक शिवसेना शिंदे गुट के कोटे से दी गई है.
20 नवंबर को चुनाव, 23 को नतीजे
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नॉमिनेशन फाइल करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर यानि कि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को झटका, शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
ये भी पढ़ें- NTPC ग्रीन और अवांसे फाइनेंशियल को आईपीओ लाने की मंजूरी, SEBI ने जारी किया ऑब्जर्वेशन लेटर
कमेंट