काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांड स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एयर इंडिया के विमान को बम की सूचना के बाद रनवे से वापस बुलाना पड़ा. इसके बाद विमान को पार्किंग एरिया से दूर ले जाकर जांच की गई जहां किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. नेपाली सेना की बम डिस्पोजल यूनिट ने यात्रियों के साथ विमान एवं कार्गो की भी पूरी जांच की.
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रमुख नेपाल पुलिस के डीआइजी दान बहादुर कार्की ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एयर इंडिया का विमान जैसे ही यात्रियों को बिठाकर रनवे की ओर जा रहा था, एयरपोर्ट के सुरक्षा कंट्रोल रूम में एक फोन आया जिसके बाद विमान को रनवे से वापस बुला लिया गया. भारतीय मोबाइल नंबर से विमान में बम होने की सूचना दी गयी थी.
कार्की ने बताया कि पूरे प्रोटोकॉल के साथ विमान की जांच की गई. यात्रियों के हैंड लगेज की अलग से जांच की गई और यात्रियों को विमान से उतारकर उनकी जांच की गयी. बम की सूचना एक बार फिर अफवाह साबित हुई. विमान अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े 3 घंटे के विलंब से 7.32 मिनट पर उड़ान भर सका.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध भुगतान गेटवे के खिलाफ जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ग्लैंडर्स की दस्तक, हिसार में एक खच्चर मिला पॉजिटिव, प्रशासन सतर्क
कमेंट