Dhanteras 2024: भारत में, धनतेरस के दौरान सोना और सोने के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह सौभाग्य और समृद्धि लाता है. दिवाली का त्योहार, धनतेरस से शुरू होता है और पांच दिनों तक चलता है. आज धनतेरस है और आज से दिवाली का पांच दिनों का त्योहार शुरू हो चुका है. दिवाली के पहले दिन को विशेष रूप से धनतेरस या धनत्रयोदशी कहा जाता है.
इस दिन लोग भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं और अच्छे भाग्य की आशा में सोना, चांदी और अन्य सामान खरीदते हैं. धनतेरस की तिथि आज सुबह 10 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 30 अक्टूबर यानी कल दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. वहीं इस बार धनतेरस पूजा मुहूर्त का शुभ समय 29 अक्टूबर 2024 को शाम 6:31 बजे से रात 8:31 बजे के बीच है. प्रदोष काल शाम 5:38 बजे से रात 8:13 बजे तक है.
धनतेरस 2024 खरीदारी मुहूर्त
पहला खरीदारी का मुहूर्त- आज सुबह 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.
दूसरा खरीदारी का मुहूर्त- आज दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
गोधूली बेला- ये मुहूर्त शाम 5 बजकर 38 मिनट से लेकर 6 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.
धनतेरस पर लोग तांबे, पीतल और चांदी के बर्तन भी खरीदते हैं, जिनमें घर में प्रवेश करने से पहले भोजन या पानी भरा जाता है. मिट्टी या धातु से बनी लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस दौरान लोग कार, फोन, लैपटॉप, माइक्रोवेव और रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी भी करते हैं.
हालांकि, सोने को उसकी स्थायित्व और चमक के लिए सबसे अधिक महत्व दिया जाता है और परंपरा में दिवाली लक्ष्मी पूजा में नए खरीदे गए सोने को शामिल करना शामिल है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीपक जलाकर मनाई दिवाली, गायब रहीं कमला हैरिस
कमेंट