हिजबुल्लाह ने पूर्व प्रमुख हसन नसरल्लाह की जगह लेने के लिए इस ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह ने नईम कासिम को चुना है. एक बयान में, आतंकवादी समूह ने कहा कि हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल ने 71 वर्षीय कासिम को हिजबुल्लाह का नया प्रमुख चुना है.
उल्लेखनीय है कि नईम कासिम इससे पहले हिज्बुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल के पद पर था और हसन नसरल्लाह के बाद सेकेंड इन कंमाड है. 1980 के दशक की शुरुआत में हिज्बुल्लाह की स्थापना करने वालों में नईम कासिम भी शामिल था. नईम कासिम को 1991 में समूह के तत्कालीन महासचिव अब्बास अल-मुसावी द्वारा उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था. तबसे ही नईम कासिम ने हिजबुल्लाह के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. उसकी राजनीतिक सक्रियता लेबनानी शिया आंदोलन से शुरू हुई.
जब नसरल्लाह हिजबुल्लाह का प्रमुख बना तब से कासिम अपनी भूमिका निभाता रहा और लंबे समय तक हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक रहा. बता दें कि इजरायल ने हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद उनके संभावित उत्तराधिकारी सैफीद्दीन को भी मार गिराया था. इशकी पुष्टि इजरायली सेना की ओर से की गई थी.
ये भी पढ़ें: ‘500 सालों बाद भगवान राम…’, पीएम मोदी ने बताया इस बार की दिवाली क्यों है ऐतिहासिक ?
कमेंट