तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के केल्वारी चर्च में खुलेआम कन्वर्जन का गंदा खेल चल रहा है. यहां हर महीने 3 हजार हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया जाता है. इस बात का खुलासा सीबीएन न्यूज (The Christian Broadcasting Network Inc) की एक वीडियो के सामने आने के बाद हुआ. कैल्वारी चर्च के पादरी का दावा है कि उन्होंने अभी तक 3.5 लाख हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराया है. सोशल मीडिया इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम ने भी इस पर संज्ञान लिया और चर्च की डिजिटल ब्रांच को डीएम के आदेश के बाद सील कर दिया.
लालच देकर कराया जाता है कन्वर्जन
बता दें चर्च के पादरी, गरीब हिन्दुओं को सुख सुविधाओं का लालच देते हैं और प्रलोभन देकर उनका ब्रेन वॉश किया जाता है. फिर ये लोग इनके जाल में फंसकर ईसाई बन जाते हैं. बता दें चर्च में रविवार में सभा में आने वाले लोगों को तीन बार मुफ्त में खाने का लालच दिया जाता है. दावा किया जाता है कि रविवार को लोगों के आने की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो जाती है. इसके अलावा मेडिकल सेवाएं, विवाह और अंतिम संस्कार की सुविधा देने का लालच भी दिया जाता है.
कितना तगड़ा है नेटवर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चर्च का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि ये लोग चर्च में आने वालों को ट्रैक करते है. रविवार को एंट्री के लिए एक एक्सेस कार्ड का व्यवस्था होती है. चर्च का कहना है कि इससे ये अनुपस्थित लोगों के बारे में पता लगाते हैं. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि क्या किसी धार्मिक व्यवस्था में इस तरह की निगरानी रखा जाना कोई खतरा नहीं है.
कैल्वारी चर्च की स्थापना साल 2005 में डॉ. सतीश कुमार ने की थी. आज सतीश कुमार को दुनिया के सामने एक सम्मानित पादरी, लेखक और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता के रूप में बताया जाता है, लेकिन उनकी मिशनरी गतिविधियों पर बात नहीं होती. कैल्वारी चर्च का दावा है कि उसके पास 4 लाख सदस्य हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं. अभी इस चर्च की संख्या 11 है. अब 40 और कैल्वारी चर्च खोलने का इनका इरादा है लेकिन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ उन्हें ऐसा करने के रोक रहा है.
ये भी पढ़ें- बाजार में लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों की मांग, पहले करेंसी पर होता था लक्ष्मी जी का मुद्रण, अकबर ने कराया था बंद
कमेंट