मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान को दो करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को मुंबई पुलिस ने बुधवार को बांद्रा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. वर्ली पुलिस स्टेशन की टीम आरोपित आजम मोहम्मद मुस्तफा से गहन छानबीन कर रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपित ने मंगलवार को मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल में धमकी भरा मैसे भेजकर सलमान खान से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. मैसेज में पैसे न देने पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी.धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन की टीम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज किया था.
इसके बाद पुलिस ने काल ट्रेसिंग की और बांद्रा इलाके से ही आजम मोहम्मद मुस्तफा को आज गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आरोपित से धमकी देने के कारणों की छानबीन कर रही है.इस महीने की शुरुआत में भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन डेस्क पर सलमान खान को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए एक धमकी भरा संदेश मिला था.
पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है.लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- जनगणना के लिए अमित शाह ने जारी किया CRS ऐप, जानिए घर बैठे कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन?
कमेंट