Israel On Hezbollah New Chief Naim Qassem: लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने मंगलवार को हसन नसल्लाह की मौत के बाद अपने नए चीफ की घोषणा की. अब नईम कासिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया है. वहीं हिजबुल्लाह नए चीफ को लेकर इजरायल का एक बड़ा बयान समाने आ गया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलंट ने हिजबुल्लाह नए चीफ को नईम कासिम को टेंपरेरी चीफ बताया है.
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलंट ने कहा कि हिजबुल्लाह नए चीफ को नईम कासिम टेंपरेरी चीफ हैं. उनको अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया है और वो ज्यादा समय तक अपने पद को नहीं संभाल पाएंगे. गैलंट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि टेंपरेरी नियुक्ति. काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इजरायली सरकार की सरकार की ओर से कहा गया कि नईम कासिम का जो कार्यकाल होगा वो इस समूह के इतिहास में सबसे छोटा होगा.
Temporary appointment.
Not for long. pic.twitter.com/ONu0GveApi— יואב גלנט – Yoav Gallant (@yoavgallant) October 29, 2024
इजरायली सरकार की सरकार की ओर से कहा गया कि लेबनान के पास इसके अलावा कोई समाधान नहीं बचेगा कि वो इस संगठन को खत्म कर दे. बता दें कि मंगलवार को एक दिन पहले ही हिज्बुल्लाह ने ऐलान किया कि नईम कासिम अब से संगठन के नए चीफ होंगे. हिज्बुल्लाह ने जारी बयान में कहा कि कासिम को संगठन के सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करने की उनकी ललक को लेकर चुना गया है.
ये भी पढ़ें: UP Bypolls 2024: सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं में सेंध लगाने में जुटी भाजपा, करने जा रही सम्मेलन का आयोजन
कमेंट