Deepotsav in Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि के नवनिर्मित दिव्य एवं भव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होने के बाद रामलला की यह पहली दीपावली है. योगी सरकार के 8वें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी.
रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम रामलला का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित किए. बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए. मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए.
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र आदि मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘टेंपरेरी चीफ हैं नईम कासिम काउंटडाउन शुरू हो…’, हिजबुल्लाह के नए चीफ को लेकर बोला इजरायल
कमेंट