Deepotsav in Ayodhya: राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में पहली दिवाली पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा, सीएम योगी ने कहा, “यह पहली बार ऐतिहासिक है क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम दिवाली के लिए अपने निवास स्थान अयोध्या में हैं.” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है और इस शुरुआत को अपने तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचना है. इसलिए 2047 तक, जब देश अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा, काशी और मथुरा को भी अयोध्या की तरह चमकना चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने भारी गले से कहा कि अयोध्या के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो-जो कहा उसे पूरा किया, मगर एक बार फिर से अयोध्या की बारी है. मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए, हमें इस अभिशाप से बाहर निकलना होगा.
सीएम योगी ने दीपोत्सव के पहले संस्करण को याद करते हुए कहा कि तब रामकथा मंडप छोटा था. उस वक्त यहां एक ही नारा लगता था कि ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो.’ तब मैंने उस समय कहा था कि विश्वास कीजिए, ये जो दीप आपके द्वारा जलाए जाएंगे वो केवल दीप नहीं सनातन धर्म का विश्वास हैं, प्रभुराम की कृपा अवश्य बरसेगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब आभारी हैं पीएम मोदी के, जिनके दूदरर्शिता के करण 5 अगस्त 2020 के समय जब दुनिया कोरोना महामारी के सामने पस्त थी, तब भारत के प्रधानमंत्री अयोध्या धाम में आकर विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए यहां आकर श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम अपने कर कमलों से संपन्न किया.
उन्होंने आगे कहा कि आज अयोध्या चमक रही है और यह सनातन धर्म की शुरुआत है. साथ ही उन्होंंने कहा कि जो कोई भी मानवता और विकास के रास्ते में बाधा बनेगा, उसका हश्र राज्य में माफियाओं जैसा होगा. दीपोत्सव समारोह के दौरान अयोध्या में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो कोई भी मानवता और विकास के रास्ते में बाधा बनेगा, उसका हश्र उत्तर प्रदेश के माफियाओं जैसा होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव का आठवां संस्करण ऐतिहासिक है. क्योंकि भगवान राम अब दिवाली के लिए अपने निवास स्थान अयोध्या में हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. सीएम योगी ने सनातन धर्म पर भी बात करते हुए इसे सबसे प्राचीन धर्म बताया. उन्होंने कहा कि यदि कोई हमला करेगा तो वह स्वाभाविक रूप से अपने ही विनाश को आमंत्रित करेगा.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मानवता का सबसे प्राचीन धर्म है. यह एक ऐसा धर्म है जो सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. जब कोई इस पर हमला करता है, तो वह स्वाभाविक रूप से अपने विनाश को आमंत्रित करता है. जो ताकतें आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को विभाजित कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह त्रेता युग में रावण और उसके अनुयायी बंटवारा कर रहे थे, आज भी वे वैसा ही कर रहे हैं, समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा, परिवार के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं और इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता को चुनौती दी जा रही है सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव हम सभी को नई प्रेरणा देने का अवसर है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में दीपोत्सव: मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर में जलाए श्रद्धा के दीप, हजारों दियों ने रोशन किया मंदिर प्रांगण
कमेंट