Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए गठबंधन ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आठ सभाओं के साथ राज्य में एनडीए गठबंधन के नेताओं की कुल 173 सभाएं आयोजित की गई हैं. इनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की जनसभा शामिल हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रधानमंत्री मोदी की कुल 8 जनसभाएं होंगी. मोदी की सभाएं पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में होंगी. .उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में कुल 15 जनसभाएं करेंगे.
इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह – 20, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी – 40, चंद्रशेखर बावनकुले- 40 और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस-50 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस तरह महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री सहित एनडीए नेता भाजपा उम्मीदवारों के साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार सभा संबोधित करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: 25 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, सरयू तट पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
कमेंट