USA Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. पांच नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार रात डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के 19वीं सदी के ‘लॉन एलिप्से’ से घेरा. वह उसी स्थान पर खड़ी हुईं जहां ट्रंप ने लगभग चार साल पहले भाषण दिया था. ट्रंप ने अपने समर्थकों से यहीं से कैपिटल पर मार्च करने का आग्रह किया था.
गौरतलब है कि इसके बाद 6 जनवरी, 2021 हिंसक विद्रोह भड़क उठा. द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, हैरिस ने ‘लॉन एलिप्से’ पर तैयार किए गए मंंच से अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “क्षुद्र अत्याचारी”, “शिकायतों से ग्रस्त और अनियंत्रित शक्ति के लिए समर्पित” व्यक्ति के रूप में पेश किया. उन्होंने खुद को लड़ाकू के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह नेतृत्व की एक नई पीढ़ी की शुरुआत करते हुए देश को एकजुट करेंगी.
उन्होंने मंच से ठीक पीछे व्हाइट हाउस की ओर इशारा करते हुए कहा, “90 दिनों से भी कम समय में या तो डोनाल्ड ट्रंप या मैं ओवल ऑफिस में होंगे.” हैरिस ने आशंका जताई कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वह अपने दुश्मनों की सूची के साथ उस कार्यालय में प्रवेश करेंगे. अगर वह निर्वाचित होती हैं तो वह देश को आगे ले जाने के भावी कार्यक्रमों के साथ वहां प्रवेश करेंगी.
इससे पहले दोनों ने अनेक स्थानों पर प्रचार करते हुए मतदाताओं से समर्थन हासिल करने की कोशिश की. दोनों ने अपने दिन की शुरुआत उत्तरी कैरोलिना में रैलियों के साथ की. हैरिस ने पेंसिल्वेनिया में एकता का संदेश दिया. ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की. कमला हैरिस ने कहा कि वह बदले की भावना से काम नहीं करेंगी.
उल्लेखनीय है कि एलिप्से को अमेरिका में राष्ट्रपति पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यह 52 एकड़ में फैला है और व्हाइट हाउस के ठीक दक्षिण में है. इस पार्क तक फुटपाथ के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. एलिप्स विजिटर मंडप 15वीं स्ट्रीट और ई स्ट्रीट पर स्थित है. यह एक बड़ा अंडाकार आकार का मैदान है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट