Delhi AQI Today: दिवाली के बाद दिल्ली के प्रदुषण स्तर में खतरनाक इजाफा देखने को मिला. राज्य की खराब हुई वायु गुणवत्ता ने एक फिर फिर चिंतित कर दिया है. सीपीसीबी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 359 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.
आतिशबाजी की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है: सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा. सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 6 बजे, बुराड़ी क्रॉसिंग 394, जहांगीरपुरी 387, आरके पुरम 395, रोहिणी 385, अशोक विहार 384, द्वारका सेक्टर 8 375, आईजीआई एयरपोर्ट 375, मंदिर मार्ग 369, पंजाबी बाग 391, आनंद विहार 395, सिरी फोर्ट 373 और सोनिया विहार का AQI 392 दर्ज किया गया.
दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच दर्ज किया गया. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. वहीं एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में AQI स्तर क्रमशः 293 (खराब श्रेणी), 316 और 348 ( बहुत खराब श्रेणी) में दर्ज किया गया. बता दें कि 14 अक्टूबर को, दिल्ली सरकार ने शहर भर में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया, जो 1 जनवरी, 2025 तक प्रभावी था.
ये भी पढ़ें: देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, पंचामृत से अभिषेक कर बाबा को लगाया उबटन
कमेंट