Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में इस महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य के मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. उनके नॉमिनेशन दाखिल करते ही उनकी उम्र को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. हेमंत सोरेन पांच साल में ही सात साल बड़े हो गए हैं. मतलब कि पांच में ही उनकी उम्र सात साल बढ़ गई है.
हेमंत सोरेन ने जो नॉमिनेशन दाखिल किया है, उसके अनुसार पांच साल पहले यानी बीते विधानसभा चुनाव में सीएम सोरेन 42 साल के थे, लेकिन इस साल के नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई है. इसी को लेकर विवाद हो गया और सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हैं. उन्होंने साहेबगंज की बरहेट सीट से नामांकन दाखिल किया है.
वहीं बीजेपी ने सोमवार को इस सीट से गमालियल हेम्ब्रम की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. हेम्ब्रोम साल 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव में आजसू के झंडे तले चुनावी मैदान में थे. उन्हें साल 2019 के चुनाव में 2,573 वोट मिले थे. बता दें कि राज्य में JMM सत्तारूढ़ है और कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन में ये चुनाव लड़ रही है. गौरतलब है कि राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतगणना कराई जाएगी. पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
पहले चरण के लिए 805 तो दूसरे में 643 उम्मीदावारों ने नॉमिनेशन दाखिल कर चुके हैं. पहले चरण में 743 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए. वहीं जांच के दौरान 62 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया. दूसरे चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी. उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आतिशबाजी के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांसों की बढ़ी मुश्किलें, AQI 400 के करीब
कमेंट