Spain Flood: स्पेन में आई भीषण बाढ़ से मरने वालों की संख्या गुरुवार तक 150 से ज्यादा हो गई है. बड़ी संख्या में लोग लापता हैं जिनकी तलाश में बचाव दल जुटा हुआ है. लापता लोगों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह तबाही पिछले कुछ दशकों में यूरोप की सबसे भीषण आपदा बन सकती है.
स्पेन के पूर्वी व दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बदतर हो गए. बाढ़ से घिरे इलाके में बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित इलाके तक पहुंचने की जद्दोजहद करनी पड़ी. इन इलाकों में रेल व सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित होने के कारण लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू में बचाव कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ प्रभावित हैं. सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे देश इस त्रासदी से उबर सके. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा देते हुए लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया.
सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए संकट समिति गठित की है. पुलिस और बचाव कर्मी बाढ़ से घिरे इलाके में लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित निकाल रहे हैं. बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में बचाव कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 जवानों को भी तैनात किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें:Ind Vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट में मेहमान टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा न्यूजीलैंड
कमेंट