IPL 2025 Retention: हेनरिक क्लासेन ने नीलामी से पहले किसी आईपीएल टीम द्वारा रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में एक नया मानक स्थापित किया है. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड तोड़ 23 करोड़ रुपये में क्लासेन को रिटेन करने की पुष्टि की, जो इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2017 में विराट कोहली को रिटेन करने के लिए 17 करोड़ रुपये खर्च किये थे.
बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले कुल 46 प्लेयर्स रिटेन हुए हैं. आइए आपको आईपीएल 2025 के रिटेंशन की कुछ बड़ी बातें बताते हैं. सबसे पहले क्लासेन की बात करें तो उन्होंने 2024 के सीजन में हैदराबाद के फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 16 मैचों में 171.07 की शानदार स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए. 33 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर टी20 लीग में शानदार फॉर्म में हैं, जिससे फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में उनकी स्थिति मज़बूत हुई है.
कोहली को आगामी आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी ने 21 करोड़ का रिटेंशन दिया, जो निर्धारित स्लैब से तीन करोड़ ज़्यादा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन को भी 21 करोड़ रुपये की रिटेंशन फीस दी गई. वहीं रिटेंशन की एक बड़ी यह रही कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. ये सभी पिछले सिजन में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे. आईपीएल 2024 में कोलकाता विनर थी. उस समय टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी. अब ये चारों धुरंधर ऑक्शन में उतरेंगे.
मोहम्मद शमी, ईशान किशन, मार्कस स्टोइनिस, जोस बटलर भी ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़्यों में शामिल हैं. शमी को उनकी फिटनेस को देखते हुए गुजरात टाइटन्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. उधर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल 2026 के सिजन में मैदान पर दिखेंगे. 43 साल के धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया गया है. संदीप शर्मा को भी राजस्थान रॉयल्स ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है.
रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनकी आईपीएल 2024 में सैलरी 55 लाख रुपये थी. वहीं मयंक यादव और मथिशा पथिराना भी बंपर फायदे में हैं. मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ में जबकि चेन्नई ने पथिराना को 13 करोड़ रुपये में टीम में बरकार रखा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों की सैलरी पिछले आईपीएल में 20-20 लाख रुपये थी.
आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को टीम में बरकार रखा है. उधर पंजाब के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं. ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा.
ये भी पढ़ें: Ind Vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट में सुंदर की धांसू गेंदबाजी, न्यूजीलैंड ने पहले दिन लंच तक 3 विकेट पर 92 रन
कमेंट