Andhra Pradesh News: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बी आर नायडू का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तिरुमाला मंदिर के परिसर में काम करने वाले सभी व्यक्ति हिंदू होने चाहिए. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं प्रदेश सरकार से अन्य कर्मचारियों के लिए क्या जाना चाहिए, इस बारे में बात करूंगा.
उन्होंने कहा कि तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकेटेश्वर के प्रति सभी को अत्यधिक सम्मान और भक्ति का भाव रखना चाहिए. साथ ही उनकी और से स्पष्ट किया गया कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. अपनी नियुक्ति को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को धन्यवाद या और कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वो टीटीडी बोर्ड के नेतृत्व का जिम्मा गंभिरता से संभालेंगे.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बी आर नायडू ने पिछली प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि मंदिर में कई अनियमितताएं हुईं. साथ ही उन्होंने मंदिर की पवित्रता बनाए रखने पर भी जोर दिया. बता दें कि तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले लड्डू को लेकर विवाद हुआ था. दरअसल, पिछली सरकार में मंदिर में प्रसाद के रूप में बनने वाले लड्डू के लिए मिलावटी घी के उपयोग का आरोप सीएम नायडू ने लगाया था.
कमेंट