Karnataka Waqf Board News: कर्नाटक से लगातार वक्फ बोर्ड की मनमानी की खबरें सामने आ रही हैं. वक्फ बोर्ड लगातार राज्य में जमीनों पर दावा कर रहा है. ताजा मामला राज्य के हावेरी जिले से सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक हावेरी जिले के कोडकाला गांव में वक्फ बोर्ड तीन संपत्तियों पर दावा करता है. हालांकि जिला प्रशासन ने कोई नोटिस जारी नहीं किया, लेकिन आगे कार्रवाई करने की बात कही गई है.
वहीं लोगों को भी उनकी सपंत्तियों पर वक्फ बोर्ड के कब्जे का डर सताने लगा है. इस डर के चलते बुधवार को कुछ लोगों की ओर से स्थानीय मुस्लिम नेता मोहम्मद रफी पर पत्थरबाजी कर दी गई. इतना ही नहीं उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. साथ ही लोगों ने कई मुस्लिम नेताओं को भी निशाना बनाया. कहा जा रहा है कि इसमें पांच लोग घायल हुए हैं.
इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने कहा कि लोगों को ये डर सता रहा है कि वक्फ बोर्ड उनकी संपत्तियों पर कब्जा कर लेगा. लोगों को डर है कि उनकी संपत्ति उनके हाथों से छिन जाएगी. इस वजह से लोग भड़क गए और मुस्लिम नेताओं को निशाना बनाने का प्रयास किया. जिले के डीसीपी विजय महंतेश, एसपी अंशु कुमार श्रीवास्तव और बाकी टीम हालात पर नजर बनाई हुई है.
पुलिस ने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया उनकी पहचान की गई है और 15 लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि ग्रामिणों से भी पूछताछ की है. हांलाकि अभी तक कोई भी मामला दर्ज कराने नहीं आया है. गांव में पुलिस की टीम ने फ्लैगमार्च भी किया है. पुलिस ने मामले में स्वत: सज्ञान लिया है और कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का 69 साल की आयु में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
कमेंट