ईरान इस समय इजराइल सहित कई देशों के साथ राजनीतिक तनाव की स्थिति का सामना कर रहा है. अब उसने जर्मनी के साथ भी संबंध बिगाड़ लिए हैं. दरअसल, बात यूं है कि ईरानी मूल के जर्मन नागरिक को ईरान ने फांसी पर लटका दिया. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है. जवाब में जर्मनी ने ईरान में स्थित अपने सभी वाणिज्यिक दूतावासों को बंद करने का आदेश दे दिया है.
पूरा मामला जानें
ईरान की सरकार ने जमशेद शर्महद नामक ईरानी मूल के जर्मन नागिक को फांसी दे दी. जो एक सॉफ्टेवयर इंजीनियर था और अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता था. ईरान के कोर्ट ने साल 2023 में उस पर राष्ट्र सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई थी. बता दें जमशेद, साल 2020 में वो यूएईके दौरे पर गया था. वहीं से ईरानी एजेंटों ने उसे अगवा कर लिया था. ईरान की राजधानी तेहरान लेजाकर उसपर मुकदमा चलाया गया और अब उसे फांसी दे दी गई.
जर्मनी ने ईरान में स्थित अपने सभी वाणिज्यिक दूतावासों को बंद करने का आदेश दे दिया है. जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों कहा कि ईरान के साथ पहले से ही हमारे बहुत ही कम राजनयिक संबंध रहे हैं. जर्मनी के विदेश मंत्री ने यूरोपीय समुदाय से ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशनरी गॉर्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकी संगठनों की लिस्ट में डालने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- राजेश कुमार सिंह बने भारत के नए रक्षा सचिव, संभाला पदभार
कमेंट