‘सिंग इज ब्लिंग’ फेम एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने लगभग दो महीने पहले ब्रिटिश एक्टर और म्यूजिशियन एडवर्ड जैक पीटर वेस्टविक से शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने एक खुशखबरी दी है. 32 साल की एमी जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एडवर्ड के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
एमी और एडवर्ड ने 27 अगस्त को इटली के अमाल्फी बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. शादी के दौरान एमी का पांच साल का बेटा एंड्रियास भी शामिल हुआ. इससे पहले एमी और एडवर्ड वेस्टविक ने जनवरी 2024 में सगाई कर ली. इसके बाद दोनों ने लंदन में सगाई की डिनर पार्टी आयोजित की और करीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाया. इसके बाद दोनों ने इटली में शादी कर ली. अब इस जोड़ी ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. एमी और एडवर्ड जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. एमी ने ये तस्वीरें बिना किसी कैप्शन के शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर उनके फैंस और दोस्त कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
एमी का पहला ब्रेकअप
एमी और एडवर्ड ने वर्ष 2022 में डेटिंग शुरू की और दो साल बाद शादी कर ली. इससे पहले एमी अकेले ही अपने बेटे की देखभाल कर रही थीं. एडवर्ड वेस्टविक से शादी करने से पहले एमी बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने जनवरी 2019 में सगाई कर ली थी. एमी ने शादी से पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था. लड़के का नाम एंड्रियास जैक रखा गया, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद एमी और जॉर्ज का ब्रेकअप हो गया. जॉर्ज और एमी के बीच लगातार मतभेद थे, इसलिए शादी से पहले ही उनका रिश्ता टूट गया. तभी एमी की जिंदगी में एडवर्ड आये. अब एडवर्ड एमी के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.
एमी जैक्सन का करियर
एमी जैक्सन ने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्में की हैं. एमी ने फिल्म ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और ‘येवाडु’, ‘ऑपरेशन फॉर्च्यून’, ‘थेरी’, ‘थंगामगन’, ‘मद्रासपट्टनम’, ‘देवी’, ‘गेथु’ में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शाइना एनसी पर टिप्पणी को बीजेपी ने बताया आपत्तिजनक, कहा- यह इंडी गठबंधन की मानसिकता का परिचायक
कमेंट