आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण तिरूपति मंदिर लड्डू विवाद के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंह वरही गणम बोर्ड यानि NVG बनाने की घोषणा की है. पवन कल्याण ने दूसरे धर्मों का अपमान करने वाले लोगों को भी चेतवानी दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने दूसरे धर्मों का अपना किया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएम ने राज्य के बंदोबस्ती विभाग को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
बता दें उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण शुक्रवार को द्वारका तिरूमला मंडल के आईएस जगन्नाथपुरा में फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में आए थे. इसी दौरान उन्होंने यह बात कही. बता दें उन्होंने बंदोबस्ती विभाग के अधिकारियों और जिले के कलेक्टर से बात करके मंदिर को 4.5 करोड़ रुपए की लागत से विकसित करने की योजना बनाई है. साथ ही कलेक्टर को मंदिर की 50 एकड़ जमीन वापस करने को भी कहा है.
पवन कल्याण ने एनडीए गठंबधन की महिलाओं पर अभद्र कमेंट और अपमानित करने वाले वाईएसआरसी के नेताओं पर भी निशाना साधा. पवन कल्याण ने दो टूक कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी यह लोग कुछ सीखना नहीं चाहते हैं. वहीं उन्होंने असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- देशभर में गोवर्धन पूजा की धूम, इसके पीछे क्या है पौराणिक कथा? क्यों अन्नकूट का लगता है भोग? जानें सबकुछ
कमेंट