भारत और कनाडा में जारी राजनितिक और कूटनीतिक तनाव के बीच कनाडा अपनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कनाडा ने फिर से ऐसा काम किया है. जिससे दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा बगड़ सकते हैं. दरअसल कनाडा की ट्रेडो सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत को राज्य विरोधी की लिस्ट में डाल दिया है. इस लिस्ट में पहले से चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया का नाम शामिल है. अब कनाडा ने भारत को विरोधी लिस्ट में डाल दिया है. कनाडा ने भारत को ऐसे देशों की सूची में शामिल किया है, जिनसे उसे साइबर अटैक खतरा हो सकता है.
इतना ही नहीं कनाडाई सरकार ने भारत पर उनकी वेबसाइटों पर हैक करने का आरोप भी लगाया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल राजनयिक तनाव की शुरूआत के बाद भारत से जुड़े एक हैकटिविस्ट समूह ने कनाडाई वेबसाइटों के खिलाफ साइबर अटैक किया था. इस हमले में कनाडाई सशस्त्रलों की सार्वजनिक वेबसाइट होने का भी दावा किया गया है. कनाडा सरकार ने पहली बार देश के साइबर सुरक्षा केंद्र की ओर से प्रकाशित अपने नेशनल साइबर थ्रेट असेसमेंट 2025-2026 में भारत को “प्रतिकूल” के रूप में मार्क किया है. बता दें कनाडा के संचार सुरक्षा प्रतिष्ठान की प्रमुख कैरोलिन जेवियर ने कहा था कि यह स्पष्ट है कि हम भारत को एक उभरते साइबर खतरे वाले अभिनेता के रूप में देख रहे हैं.
कनाडा ने अलगाववादी निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया है. जबकि भारत ने इसे सिरे से खारिज किया था. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच कुटनीतिक संबंध चरमा गए हैं. जिसके बाद दोनों देशों ने अपने-अपने राजदूतों को वापस बुला लिया. अब कनाडा द्वारा भारत को विरोधी लिस्ट में शामिल करने पर दोनों देशों के संबंध पहले से ज्यादा खराब हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट से कारतूस हुआ था बरामद, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, जांच जारी
ये भी पढ़ें- J&K: अनंतनाग के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकवादी ढेर
कमेंट