संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार यह सत्र 26 दिनों तक चलेगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा. सत्र शुरू होने के अगले दिन यानि 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संयुक्त सत्र आयोजित किया जाएगा. संसद के इस सत्र में कई अहम बिलों पर चर्चा हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन का बिल इस सत्र में पेश हो सकता है. विपक्षी दल लगातार वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं. वहीं वक्फ विधेयक बिल पर संसद में हंगामा होने के आसार हैं. वक्फ विधेयक पर गठित जेपीसी समिति शीतकालीन सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है. बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल को शीकालीन सत्र में पारित कराने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- छवि धूमिल करने की कनाडा की राजनीति पर भारत सख्त, विदेश मंत्रालय बोला- संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे
कमेंट