IND VS NZ 3rd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच भी टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 25 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. भारत को जीत के लिए 147 रन बनाने थे, लेकिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. न्यूजीलैंड के 147 रनों के आगें भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन ही बना सकी.
न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में एजाज पटेल ने छह विकेट झटके और इस मैच के लिए न्यूजीलैंड की ओर से हिरो रहे. एजाज ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे. बता दें कि 24 साल बाद अपने घर में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. . इससे पहले साल 2000 में भारत को साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 263 रन बनाए और 28 रनों की लीड ली. इसके बाद न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. वहीं भारत को दूसरी पारी में 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम 121 रनों पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने 25 रनों से ये मैच भी अपने नाम कर लिया.
इस दौरान भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन स्कोर किए. इस दौरान टीम के कुल आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. भारतीय टीम सीरीज के दोनों मैच हारकर या कहें कि सीरीज गंवाकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची थी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था.
इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हारी थी. वहीं पुणे में हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीत हासिल की थी. अब सीरीज में क्लीनस्वीप के साथ ही WTC की राह में थोड़ी मुश्रिल आ गई है.
ये भी पढ़ें- UP: स्लोगन-पोस्टरों पर सियासत तेज, अखिलेश ने BJP के नारे को बताया निराशा-नाकामी का प्रतीक
ये भी पढ़ें- झारखंड में हिली धरती, रांची सहित कई जिलों में भूकंप के तेज झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता?
कमेंट