Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के दो जवानों पर नक्सलियों ने धार-धार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घायल दोनों जवानों को जगरगुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही है नक्सली दोनों घायल जवानों की INSAS राइफलें लूट ले गए. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जगरगुंडा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए जवानों की तैनाती की गई थी. इस दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने दो जवानों कटटम देवा और सोडी कन्ना पर अचानक हमला बोल दिया. जवान जब तक कुछ समझ पाते तब तक नक्सलियों ने जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर नक्सली फरार हो गए.
घायल जवानों को सुरक्षा बल जवानों ने तत्काल जगरगुंडा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. घायल दोनों जवानों की इंसास राइफलें नक्सली लूट कर ले गए हैं. इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह के एक और शीर्ष कमांडर ढेर, IDF ने किया जाफर खादर फाउर को मार गिराने का दावा
कमेंट