USA Election 2024: अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं और उन्हें चुनौती पेश कर रहे हैं उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. दोनों नेता चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले देशवासियों से अपने-अपने लिए समर्थन मांगने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. साथ ही दोनों नेता जनता से उनको व्हाइट हाउस भेजेने की भी अपील कर रहे हैं.
अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस ने शनिवार को विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने विस्कॉन्सिन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जीत होगी. ये वो समय है जब अमेरिका की राजनीति में नई पीढ़ी को आगे लाया जाए. हैरिस विवार और सोमवार को मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में क्लोजिंग डिबेट कर सकती हैं.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को वर्जीनिया में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने यहां सलेम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं देश में शांति और समृद्धि का एक नया युग लाऊंगा. उन्होंने कमला हैरिस को उदार वामपंथी और कट्टरपंथी बताया. अगले दो दिनों में ट्रंप का मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में चुनावी प्रचार कर सकते हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट चाहिए होते हैं.
अमेरिकी में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की कवरेज करने वाली वेबसाइट 270towin.com के अनुसार, हैरिस को 226 और ट्रंप को 219 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं. इसका मतलब कमला हैरिस को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 44 और ट्रंप को 51 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरुरत पड़ेगी. दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए सात स्विंग स्टेट्स एरिजोना, नेवाडा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना पर नजर बनाए हुए हैं.
अमेरिका में ज्यादातर स्टेट ऐसे हैं, जहां या तो से डेमोक्रेट पार्टी या रिपब्लिकन पार्टी हावी रहती है, लेकिन इन सात राज्य (एरिजोना, नेवाडा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना) के वोटर्स किसी एक पार्टी का हमेशा समर्थन नहीं करते. इन राज्यों के वोटर्स की पसंद हर चुनाव में बदलती रहती है. इसी कारण इन्हें स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पेंसिल्वेनिया (19 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ) और मिशिगन (15 इलेक्टोरल कॉलेज वोट) इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अहम होंगे और इन्हां से हार और जीत तय होगी. गे. नवीनतम सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में कांटे की टक्कर है. प्रमुख ओपिनियन पोल्स पर नजर रखने वाले RealClearPolitics.Com के अनुसार, इन दो स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस पर 1.1 प्रतिशत अंकों की मामूली बढ़त है.
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: में बलरामपुर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तालाब में पलटी, छह की मौत, एक गंभीर
कमेंट